Gold Silver

शादी से ठीक एक दिन पहले इस बेटी के साथ जो हुआ…. नम हो जाएंगी आंखे

 

जयपुर। अपनी शादी के कार्ड बांटते समय बीमार हुए दूल्हे की शादी से ठीक एक दिन पहले मौत हो गई। उधर दुल्हे के स्वागत की तैयारी कर रहे वधू पक्ष को इस बात का पता चला तो हंगामा मच गया। शादी की खुशियां चंद ही पलों में गम में बदल गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आज शादी के दिन दूल्हे के अंतिम संस्कार से संबधित कार्रवाई की जा रही है। पूरा घटनाक्रम जयपुर के चौमू और हरमाड़ा क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार हरमाड़ा क्षेत्र निवासी वरुण चौधरी की आज चार मई को शादी थी। दो दिन पहले ही यानि रविवार को लग्न टीका आया था। आज बारात भरतपुर जानी थी। लेकिन इससे पहले वरुण अपनी शादी के कार्ड बांटने में लगा हुआ था। दो दिन पहले कार्ड बांटकर आने के बाद उसकी तबियत अचानक खराब हुई थी। पास ही एक निजी क्लिनिक से दवाई लेने के बाद भी जब तबियत सही नहीं हो सकी तो सोमवार को परिजन वरूण को लेकर अस्पताल दौड़े।लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही सांसे भरने लगी और कुछ देर के बाद ही वरुण की मौत हो गई। चिकित्सकों का कहना है कि संभव है शादी के कार्ड बांटने के दौरान पसीनों में बेहद ठंडा पेय पीने से खासी जुकाम और जकडऩ की समस्या हुई हो। इसी के चलते समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौत भी हो सकती है।

Join Whatsapp 26