
शहर के सिविल लाइन्स के ये हालात देखकर क्या करोगे निगम से उम्मीद






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर की साफ सफाई और पेयजल बर्बाद न हो। इसको लेकर जिले के अधिकारी और नगर निगम आएं दिन समाचार पत्रों की सुर्खियां बटौर कर वाहीवाही लूटते नजर आते है। लेकिन हकीकत इससे परे है। जब शहर के पॉश एरिया सिविल लाइन्स के हालात ही ऐसे है। तो फिर बाकी इलाकों की बात ही क्या करें। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। एड विजय दीक्षित ने फेसबुक पर एक फोटो और विडियो पोस्ट कर जिले के आलाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किये है। उन्होनें इस पोस्ट में जिक्र किया है कि सिविल लाइन्स इलाके में लंबे समय से पानी के किसी स्त्रोत से जल बर्बादी हो रही है। व्यर्थ बहते इस पानी की वजह से इस इलाके में पानी जमा होकर सड़क किनारे आ जाता है। इसकी शिकायत अनेक बार अधिकारियों को भी की जा चुकी है। लेकिन स्थिति वहीं ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है। दीक्षित कहते है कि मजे की बात तो यह है कि इस इलाके में जिले के मुखिया सहित आलाधिकारियों के निवास स्थान है। जो दिन में अनेक बार इस रास्ते से निकलते भी है। आखिर उनका ध्यान क्यों नहीं जाता ऐसी समस्याओं पर। क्यों आमजन को समाचार पत्रों के जरिये ही जिले के आलाधिकारियों को ध्यानाकर्षण करवाने की जरूरत पड़ती है। जबकि निगम के कार्मिक भी यहां रोजाना साफ सफाई का दावा करते है। ऐसे में यह हालात उनसे भी उम्मीद न रखने के संकेत दे रहे है।


