क्या बदलेंगे रामेश्वर डूडी के सितारे, गहलोत हो सकते हैं बोल्ड, देखे रिपोर्ट

क्या बदलेंगे रामेश्वर डूडी के सितारे, गहलोत हो सकते हैं बोल्ड, देखे रिपोर्ट

जयपुर। आरसीए चुनावो में राजनीतिक मात का शिकार हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के सितारे वर्ष 2020 लगने के साथ बदल सकते हैं। क्योंकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुने गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को आज कल में पद से हटाया जा सकता है। अध्यक्ष बनने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता डूडी सहित कई लोगों को अयोग्य ठहरा दिए जाने के मामले की न्यायालय में आज से सुनवाई का समय तय हुआ है। संभावना है कि 6 जनवरी से पूर्व फैसला हो जाएगा। जिससे कयास लगाए जा रहे है कि वैभव गहलोत की आरसीए से छुटटी हो सकती है। सुप्रीमकोर्ट द्वारा इस मामले के लिए नियुक्त लोकपाल ज्ञान सुधा मिश्रा अलवर,नागौर और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ का पक्ष सुनेंगे। विदित रहे कि इन तीनो जिला क्रिकेट संघों ने फिर से मताधिकार हासिल करने तथा आरसीए के चुनाव को अवैध और शून्य घोषित करने की मांग की है। इस संबंध में साक्ष्य भी न्यायालय के सामने पेश किए हैं। इस मामले में रामेश्वर डूडी पहले से ही याचिकाकर्ता हैैं।

क्या बदलेंगें डूडी के सितारे
वर्ष 2020 की शुरूआत डूडी खेमे के लिए खुशखबरी लेकर आ सकती है आज से सुप्रीमकोर्ट द्वारा नियुक्त लोकपाल इस मामले में सुनवाई करेंगें जिसका फैसला 6 जनवरी तक आ जाएगा। अगर फैसला डूडी के पक्ष में आता है तो इसे सीधे तौर पर मुख्यमंत्री की हार और डूडी खेमे की जीत के रूप में देखा जा सकता है अब इंतजार है कि हार और जीत किस पक्ष की होती हैं।

Join Whatsapp 26