
बीकानेर में कांग्रेस के वरिष्ट नेता व सीनियर ऑब्जर्वर टिकटों को लेकर क्या बोले पढ़े पूरी खबर






बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अक्टूबर के पहले सप्ताह में टिकट जारी कर सकती है। 30 सितंबर से पहले टिकट घोषित नहीं होंगे, इसके संकेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री ने दिए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर में 2 दिन टिकट के लिए मीटिंग होगी, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वे मंगलवार को बीकानेर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और दावेदारों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने यहां कांग्रेस की जमीनी स्थिति का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से देर शाम मीटिंग की।
बीकानेर आए मिस्त्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कोई कॉरपोरेट कंपनी नहीं है, जो तारीखों के हिसाब से चले। हम पहले 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को जयपुर में टिकटों पर चर्चा करेंगे। इसके दो-चार दिन में कुछ फाइनल हो सकता है। अभी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (्रढ्ढष्टष्ट) के 33 वरिष्ठ नेता प्रदेशभर में घूम रहे हैं। कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिल रहे हैं। ये सभी जयपुर पहुंचेंगे और 2 दिवसीय मीटिंग में भाग लेंगे। इसमें दो-चार दिन आगे-पीछे हो सकते हैं।
मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस में आलाकमान ही टिकट तय करता है। अभी हम लोग जनता के बीच ओपिनियन ले रहे हैं। सभी से बातचीत के आधार पर पार्टी अध्यक्ष को अवगत करा दिया जाएगा। इसके बाद टिकट वहीं से फाइनल होंगे। टिकट की शर्तों को लेकर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि ये कांग्रेस की को-ऑर्डिनेशन कमेटी तय करती है। मैं तय नहीं कर सकता। पार्टी एक सिस्टम के तहत ही चलती है।
मिस्त्री ने कहा कि सिलेंडर पर भाजपा सरकार ने 200 रुपए कम किए, कांग्रेस सरकार राजस्थान में 500 रुपए कम कर रही है। अगर भाजपा कुछ करना चाहती है तो पुरानी पेंशन स्कीम को शुरू करे। उन्होंने कहा कि हम भाजपा को बहुत पहले से जानते हैं। मैंने खुद मोदी के सामने चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विधानसभा व लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने का बिल सबसे पहले कांग्रेस ही लेकर आई थी। हमने राज्यसभा में इसे पारित भी किया था। तब भाजपा वालों ने इसका विरोध किया था।
दिनभर रही गहमागहमी
मिस्त्री की बीकानेर यात्रा के दौरान दिनभर गहमागहमी रही। टिकट की उम्मीद में कांग्रेस नेताओं ने मिस्त्री के आगे शक्ति प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से अपनी दावेदारी जताई तो मंगलाराम गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़ से टिकट की मांग की। शहर व देहात कांग्रेस अध्यक्षों ने भी टिकटों को लेकर अपना पक्ष रखा। राजेंद्र मूंड ने भी लूणकरनसर से टिकट की मांग रखी। उनके समर्थकों ने यहां जमकर नारेबाजी की।


