Gold Silver

बीकानेर की सड़कों के हालात को 10 में से कितने नंबर देंगे आप?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। जिसकी तैयारी में लगभग सभी नेता जुट चुके है। चुनावी मैदान में अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे है, लेकिन शहर की टूटी-फूटी पड़ी सड़कें व नालियां की दयनीय हालत की और कोई नहीं देख रहा। जबकि यह चुनावी साल है, अब तक तो शहर की हर सड़क, नाली नई बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हर रोज हो रही बारिश में गलियां पानी से लबालब हो जाती है। कई सड़के तो चलने के लायक भी नहीं है। मच्छर-मक्खियों के कारण अनेक गंभीर बीमारियां पनप रही है। जिनसे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दावे किये जा रहे है, परंतु ये दावे धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे। शहर की इस दयनीय हालत पर ‘खुलासा’ सवाल करेगा, जिसका जवाब जनता देगी। और यह सवाल-जवाब खुलासा उन जिम्मेदारों को तक पहुंचाने का काम करेगा जो वोट के नाम पर बड़े-बड़े दावे तो करते हैं, लेकिन उन दावों पर अमल नहीं करते।
आप अपना जवाब खुलास न्यूज पोर्टल के फेसबुक पर जाकर इसी खबर के नीचे कमेंट कर दे सकते है।

Join Whatsapp 26