यह कैसा स्पोर्ट्स स्कूल, जिससे अंतरराष्ट्रीय तो दूर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी नहीं निकल रहे, कारण- सरकार व विभाग की अनदेखी, पूर्व खिलाड़ी बैठे भूख हड़ताल पर

यह कैसा स्पोर्ट्स स्कूल, जिससे अंतरराष्ट्रीय तो दूर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी नहीं निकल रहे, कारण- सरकार व विभाग की अनदेखी, पूर्व खिलाड़ी बैठे भूख हड़ताल पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य के एकमात्र सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल के हाल बेहाल है। सरकार इसे सामान्य सरकारी स्कूल की तरह संचालित कर रही है। जहां से अंतरराष्ट्रीय तो दूर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी बहुत कम सामने आ रहे हैं। अब सरकारी व्यवस्था के खिलाफ स्कूल के ही पूर्व खिलाड़ी खड़े हो गए हैं। दानवीर सिंह भाटी सहित कई खिलाड़ी यहां अनशन पर बैठ गए हैं। राज्य के इकलौते आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में खिलाडिय़ों को डाइट के नाम पर महज सौ रुपए दिए जा रहे हैं। एक दिन में एक खिलाड़ी महज सौ रुपए का भोजन कैसे कर सकता है? इस सवाल का जवाब आला अधिकारियों के पास नहीं है, लेकिन इसके बाद भी रुपए सौ का ही बजट दिया जा रहा है। क्रीड़ा भारती बीकानेर के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार 18 नवंबर से सादुल स्पोर्ट्स स्कूल पर अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू कर दी है। क्रीड़ा भारती के दो उपाध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी व भैरूरतन सारस्वत भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। यह कदम शिक्षा विभाग की आंखें खोलने और खिलाडिय़ों के अधिकारों की रक्षा के लिए उठाया गया है। राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि अब लड़ाई आर-पार की होगी। हमारी लड़ाई शिक्षा विभाग की उदासीनता के खिलाफ पिछले पांच साल से लगातार जारी है। इसमें बीकानेर के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक व समाजसेवी व आमजन व खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।

कई बार उठाई मांग, लेकिन नहीं हुई सुनवाई

पिछले 17 सालों से खिलाडिय़ों की डाइट मनी में एक रुपए की भी बढ़ोतरी नहीं हुई है। इस डाइट मनी को बढ़ाने के लिए पहले भी कई आंदोलन हुए लेकिन सरकार ने एक नहीं सुनी। हर साल स्कूल में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ मीटिंग होती है। इस बैठक में डाइट मनी बढ़ाने की मांग उठती है लेकिन कार्रवाई नहीं होती।

ये है मुख्य मांगें

बच्चों की डाइट मनी 100 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति खिलाड़ी करना ।
प्रशिक्षक और सहायक प्रशिक्षकों के खाली पदों पर हृढ्ढस् डिप्लोमाधारी प्रशिक्षकों की नियुक्ति करना ।
वर्षों से बंद पड़ी डिस्पेंसरी और स्विमिंग पूल को शुरू करना।
खाना बनाने के लिए 5 स्थाई कुक की नियुक्ति।
खेल उपकरणों के बजट को 2 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करना।
खेल मैदानों और हॉस्टलों की बुनियादी सुविधाओं का सुधार (कूलर, गीजर आदि)।

चार दिनों से भूख हड़ताल जारी

दानवीर सिंह भाटी एवं अध्यक्ष गजेंद्र सिंह 18 नवम्बर से भूख हड़ताल शुरू हुई है। जो चार दिन से अनवरत चल रही है। जब एक खिलाड़ी को सरकार ही न्याय नहीं दे सकती, तो उसका भविष्य कौन संवारेगा? यह पहली बार होगा जब राजस्थान में कोई खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल करेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |