
बैंक जाने की भला क्या जरूरत, जब घर बैठे ही मिल रही हों ये सुविधाएं






नई दिल्ली। आज बदलते समय में बैंक भी अपने को बदल रही हैं, अब आप घर बैठे बैंकिंग की सुविधा पा सकते हैं और अपने काम आसान कर सकते हैं। फिलहाल कुछ बैंक ही घर बैठे बैंकिंग की सुविधा दे रही हैं। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कस्टमर्स को डोर स्टेप बैंकिंग या घर पर बैंकिंग की सुविधा के बारे में ताजा जनकारी दी है। डोर स्टेप बैंकिंग से बिना बैंक जाए घर बैठे बैंक का काम कर सकते हैं।
लेकिन इसकी भी कुछ नियम व शर्तें हैं, अगर आप इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद को रजिस्टर कराना होगा। वहीं इसमें मामलू चार्ज के साथ घर बैठे यह सुविधा दी जाएगी और यह सर्विस पूरी तरह सुरक्षित है। इस सर्विस के लिए जरूरी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करनी होती है। डोर स्टेप सर्विस के तहत घर या ऑफिस से कैश पिकअप सामान्य बैंकिंग के समय के अन्दर ही होगा। वहीं चेक की सुविधा भी आप इसके अंतर्गत ले सकते हैं।
बैंक अपने कस्टमर्स को डोर स्टेप बैंकिंग के लिए तीन विकल्प मुहैया कराता है। इसमें एक है ऑन कॉल पिक अप, जिसमें रिक्वेस्ट पर बैंक प्रतिनिधि कस्टमर के घर या ऑफिस का विजिट करता है। इसके लिए फोन कॉल से रिक्वेस्ट डाली जा सकती है।
बैंकों की तरफ से डोर स्टेप बैंकिंग में पिक अप सर्विस के तौर पर चेक/ड्राफ्ट/ पे ऑर्डर्स, नई चेक बुक डिमांड रिक्वेस्ट, फॉर्म 15 जी या 15 एच, आईटी चालान का एक्सेप्टेंस जैसी सर्विस का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा डिलिवरी सर्विस के तौर पर अकाउंट स्टेटमेंट, टीडीएस फॉर्म/ फॉर्म 16 सर्टिफिकेट, गिफ्ट कार्ड की सुविधा भी मिलती है।


