क्या बात है बीकानेर में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर संख्या देखकर चौंक जायेंगे आप भी

क्या बात है बीकानेर में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर संख्या देखकर चौंक जायेंगे आप भी

बीकानेर। दीपावली के त्योहार के मद्देनजर बीकानेर संभाग में पुलिस ने पूरी एक्सरसाइज कर ली है। रेंज की शांति में किसी तरह का खलल नहीं पड़े, इसके लिए पुलिस ने दीपावली के इन 10 दिनों में रेंज के हिस्ट्रीशीटरों व सक्रिय बदमाशों पर विशेष निगरानी रखने का फैसला किया है। हाइवे पर नाकाबंदी और मोहल्लों में गश्त बढ़ा दी गई है। बदमाशी करते हुए पाए जाने पर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर रोजाना छह घंटे की नाकाबंदी की जा रही है। सुबह चार से छह बजे तक और शाम को सात से 12 बजे तक हर थाना क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी शुरू की गई है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस जवान बुलटप्रूफ जैकेट, टॉर्च, हथियारों के साथ तैनात रहेंगे। यह नाकाबंदी की व्यवस्था 26 अक्टूबर तक रहेगी।
सबसे अधिक हिस्ट्रीशीटर बीकानेर और सबसे कम हनुमानगढ़ में
बीकानेर रेंज में करीब 1122 हिस्ट्रीशीटर हैं। बीकानेर जिले में 444, श्रीगंगानगर में 353, चूरू में 183 और हनुमानगढ़ में 142 हिस्ट्रीशीटर हैं। रेंज में सर्वाधिक हिस्ट्रीशीटर बीकानेर जिले में हैं।
यहां-यहां इतने एचएस
सदर सर्किल के बीछवाल में 10, गंगाशहर में 25, जेएनवीसी में 21, नाल में 7, नापासर में 13 व सदर में 32, शहर सर्किल के कोटगेट में 38, कोतवाली में 12 और नयाशहर थाने में 43 हिस्ट्रीशीटर हैं। श्रीडूंगरगढ़ सर्किल के श्रीडूंगरगढ़ थाने में 10, सैरुणा में 8, खाजूवाला सर्किल के छतरगढ़ में 15, दंतौर में 6, खाजूवाला में 16 व पूगल में 7, कोलायत सर्किल के बज्जू में 21, गजनेर में 7 व कोलायत में 11, लूणकरनसर सर्किल के जामसर में 11, कालू 7, लूणकरनसर 25, महाजन में 5,नोखा सर्किल के देशनोक में 15, जसरासर 7, नोखा में 29, पांचू 14 हिस्ट्रीशीटर हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |