Gold Silver

कल के बजट में बीकानेर को क्या उम्मीद? कमेंट कर बताएं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत कल अपनी सरकार को अंतिम बजट पेश करेंगे। इस बजट में प्रदेश की जनता को काफी कुछ उम्मीदें हैं। खास बात यह है कि इस बार बजट को लेकर लोगों में उत्साह भी है। हालांकि सरकार का यह बजट लोक-लुभावना होगा, यह तो बजट के पहले ही साफ तौर पर नजर आ रहा है, परंतु बीकानेर की जनता के लिए इस बजट में क्या कुछ होने वाला है, इसकी चर्चा आज जोरो पर है। यह चर्चा इसलिए हो रही है कि बीकानेर से सरकार में तीन-तीन मंत्री हैं। इसके अलावा आयोगों के अध्यक्ष, प्रदेश कमेटी के सदस्य भी है। ऐसे में जनता को उम्मीद है कि इस बार बीकानेर के लिए इस बजट में कुछ खास होने वाला है। इस खास में क्या कुछ हो सकता है, आप खुलासा न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर खबर के नीचे कमेंट करके बताएं।

Join Whatsapp 26