कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

कोरोना और हार्ट अटैक के बीच क्या कनेक्शन है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को घुटनों पर ला दिया है. एक तरफ लगातार बढ़ रहे मामले चिंता बढ़ा रहे हैं तो वहीं मौत के आंकड़े भी डराने लगे हैं. इस दूसरी लहर में कोरोना के कई ऐसे लक्षण भी देखने को मिले हैं जिस वजह से डॉक्टर भी परेशान हैं और मरीजों को भी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.  ऐसी एक समस्या हार्ट अटैक को लेकर है. कहा जा रहा है कि कुछ लोग जो कोरोना निगेटिव हो जाते हैं, बाद में उन्हें हार्ट संबंधी दिक्कत हो रही हैं.

कोरोना और हार्ट अटैक का क्या कनेक्शन?

ऐसा देखा गया है कि कोरोना को हराने के बाद भी कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. उनका ब्लड प्रेशर भी ऊपर नीचे होते रहता है और दिल की धड़कन भी बढ़ जाती है. वहीं क्योंकि कोरोना का कई बार असर सीधे दिल पर भी पड़ता है, इस वजह से भी पोस्ट कोविड हार्ट अटैक  जैसी घटनाएं होती दिख रही हैं. डॉक्टर मानते हैं कि कोरोना से लड़ाई के दौरान इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उनके मुताबिक समय रहते अगर  लक्षणों की पहचान कर ली जाए, तो हार्ट अटैक की संभावना काफी कम हो जाती है और बाद में रिकवरी भी आसान रहती है.

 

ये लक्षण पहचानना जरूरी

लक्षण की बात करें तो अगर आपको सांस लेने में तकलीफ होती है, छाती में दर्द रहता है, पैरों में सूजन होती है, चलते समय सांस फूलती  तो इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. वहीं अगर आपका पल्स रेट भी तेजी से ऊपर-नीचे  होता है, तो भी तुरंत डॉक्टस से संपर्क साधने की सलाह दी गई है.  डॉक्टर सप्तर्षि बासु बताते हैं कि कोरोना को हराने के बाद भी काफी ध्यान रखना पड़ता है. डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक, हर पहलू पर जोर देना जरूरी होता है.  नकी माने तो ज्यादा तला हुआ खाना या फिर मिर्च-मसाला वाला खाने का सेवन नहीं करना है. वहीं ऐसे समय में सिगरेट और शराब से भी उचित दूरी बनाकर रखनी है.  डॉक्टर बताते हैं कि हल्की-फुल्की ब्रीदिंग एक्सरसाइज कर भी खुद को फिट रखा जा सकता है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |