क्या है शेयर बाजार में बेहत्तर विकल्प,बताएं इन्वेस्ट गुरू शंगारी ने - Khulasa Online

क्या है शेयर बाजार में बेहत्तर विकल्प,बताएं इन्वेस्ट गुरू शंगारी ने

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आप अगर अपना रूपया कही इन्वेस्ट करने जा रहे है तो बड़ी सजगता के साथ कहा इसको इन्वेस्ट किया जा सकता है। शेयर बाजार में संभावनाओं को लेकर हमने पीएस इंवेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजनेस हैड पीयूष शंगारी से एक साक्षात्कार कर शेयर बाजार के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने इस विस्तृत चर्चा में बड़ी सरलता से इस बारे में बताया।
पीयूष जी ने अपनी बात कुछ ऐसे शुरू की जब कभी भी हम बॉलीवुड की बात करते हैं तो कपूर खानदान और सदी के महानायक बच्चन का उल्लेख होना तो लाजमी ही है। ठीक उसी तरह क्रिकेट की चर्चा क रें और क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर की बात ना हो तो भी ठीक नहीं होता। आने वाले समय में जब कभी हम २०२० के बारे में बात करेंगे तो वह जिक्र कोरोना वायरस के बिना नहीं हो पाएगा। ठीक उसी तरह जब कभी हम शेयर बाजार के बारे में बात करें तो यह चर्चा सेंसेक्स और निफ्टी का उल्लेख किए बिना लगभग असंभव ही है।सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शेयर बाजार की तुलना करने के लिए एक इंडेक्स (सूचकांक) है और यह दोनों ही सूचकांक शेयर बाजार के हालातों को दर्शाते हैं। सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है। जिसमें बीएसई की शीर्ष कम्पनियां लिस्टेड हैं और निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक है जिसमें शीर्ष पचास कम्पनियां लिस्टेड है।शंगारी ने हंसते हुए कहा आप सब को यह बातें थोड़ी जटिल लग रही होंगी चलो एक कदम और आगे बढ़ते हैं और पहले आपको यह समझा देते हैं की इंडेक्स क्या है? शेयर बाजार की किताब में इंडेक्स किसी पहले पन्ने की भांति नहीं है इंडेक्स एक ऐसा स्टैटिस्टिक्स एग्रीगेट मेजरमेंट है जो बाजार के प्रदर्शन को दर्शाता है या सरल शब्दों में कहें कि बाजार में जो भी उतार-चढ़ाव होता है उसे तोलने का यह एक परिमाप है।
इंडेक्स क्या है
तब देखते हैं इंडेक्स किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो ट्रेडर्स बाजार में सऊदी करते हैं वह अपने होल्डिंग की वैल्यू को कंपेयर करने के लिए इंटेक्स का इस्तेमाल करते हैं। ट्रेडर्स एस व पी,बी एसई सेनसेक्स और सीएनएक्स निफटी लार्ज कैप इंडिगेटर्स का अपने पोर्टफोलियो में इस्तेमाल करते हैं। वहीं खरीद-बिक्री, स्टॉक्स का चुनाव आदि निर्णय भी इंडेक्स के आधार पर लिए जाते हैं।
इतना समझाकर पीयूष शंगारी बोले कि अब देखते हैं कि सेंसेक्स की क्या विशेषताएं हैं? वैसे भी हमें पहले से दो चीजों की जानकारी हो चुकी है। मेरी तरफ देखकर फिर मुस्कुरा कर पूछा याद है? यही की से ंसेक्स में ३० शेयरों की लिस्टिंग है और वे ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शीर्ष ३० स्टॉक्स हैं। यह बाजार का एक संकेतिक मार्केट इंडिकेटर है इसका यह मतलब है कि सेंसेक्स अपनी ३० लिस्टेड शीर्ष कंपनियों को उनके बाजार मूल्य और उन कंपनियों की वित्तीय स्थिति के आधार पर चुनता है। इन लिस्टेड शीर्ष ३० स्टॉक्स का प्रदर्शन सीधे इंडेक्स के स्तर से परिलक्षित होता है।
सेंसेक्स की गणना कैसे की जाती है?
शंगारी ने बताया कि बाजार पूंजीकरण या मार्केट कैप आम आदमी के पास या शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध शेयरों की राशि है। हर कंपनी के मार्केट कैप का फैसला करके उस मार्केट कैप को फ्री फ्लोट फैक्टर के साथ गुणा करके फ्री फ्लोट मार्केट कैप निकाला जाता है इसे ही इंडेक्स डिवीसोर भाग देकर हमें सेंसेक्स की उचित गणना मिल जाती है। सेंसेक्स का आधार मूल्य १०० है और वर्तमान में यह ३८००० पर पहुंच चुका है।उन्होंने आगे निफ्टी के बारे में भी बताया और कहा कि निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से सम्बद्ध है। निफ्टी भारत इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा स्वामित्व और प्रब ंधित है। ये एनएसई की एक सहायक कंपनी है।निफ्टी में ५० शीर्ष स्टॉक्स को स्थान दिया गया है और इसका आधार १००० है वहीं वर्तमान में यह ११००० के ऊपर है। निफ्टी एक फ्री फ्लोट मार्केट कैप वेटेड मैथेड है। इसकी गणना के पहले चरण में मार्केट वेल्यू को मार्केट प्राइस से गुणा किया जाता है और यह चरण सैनसेक्स की तरह ही है। अगले चरण से बदलाव शुरू हो जाता है। इक्विटी कैपिटल और इ ंवेस्टिबल वेट फेक्टर को गुणा करके फ्री फ्लोट बाजार पूंजीकरण मिल जाता है। फिर इस वेल्यू को बेस मार्केट कैपिटल से भाग देकर उस वेल्यू को १००० से गुणा कर लेने पर निफ्टी का सही आँकड़ा मिल जाता है।
सेंसेक्स और निफ्टी के बीच महत्वपूर्ण अंतर क्या है?
शंगारी ने बताया कि सबसे पहला अंतर तो यही है कि निफ्टी का नाम नेशनल निफ्टी से आ जाता है जबकि सेंसेक्स सेंसेटिव इंडेक्स से आता है। वहीं दूसरा अंतर यह है कि निफ्टी एनएससी की सहायक द्वारा संचालित की जाती है और सेंसेक्स को बीएससी संचालित करता है। तीसरा अंतर यह है कि निफ्टी का आधार मूल्य १००० है जबकि सेंसेक्स का आधार मूल्य १०० है। चौथा अंतर यह है कि निफ्टी फ्लोट मार्केट कैप वेटेड विधि का उपयोग कर निकाला जाता है जबकि सेंसेक्स बाजार का प्रदर्शन वेटेड इंडिकेटर है। पांचवा है कि म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो मैनेजर कथित तौर पर निफ्टी को ट्रैक करना पसंद क रते हैं क्योंकि एनएससी के पास ६००० से अधिक स्टॉक सूचीबद्ध हैं जो इसके इंडेक्स का दायरा व्यापक कर देते हैं, जबकि एक आम आदमी सेंसेक्स को पसंद करता है क्योंकि वहां कम कम्पनियां लिस्टेड होने के कारण जटिलता कम होती है। छठा अंतर यह है कि दुनिया भर के स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी का १० वां स्थान है जबकि सेंसेक्स का ११वां। सांतवा अंतर यह है कि १९९५ से दोनों ने ४०८त्न का रिटर्न दिया है परंतु विशेषज्ञ फोरम और विशेषज्ञ लेखों में यह कहा जाता है कि जोखिम समायोजित रिटर्न के मामले में निफ्टी का स्कोर थोड़ा अच्छा है।
इस बाजार में शुरुआत करने वाले लोगों के लिए इन दोनों सूचकांकों की परिभाषा और दोनों के बीच का अंतर आसान शब्दों में पीयूष शंगारी ने हमारे संवाददाता के माध्यम से इस परिचर्चा में बताया और उन्होंने यह वादा भी किया कि ये चर्चा यहां नहीं रुकेगी। इस तरह का शेयर बाजार सम्बन्धी सरल ज्ञान आगे भी इस पोर्टल के माध्यम से वे लोगों से साझा करते रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26