ऐसा क्या है सीएमएचओ की सीट पर कि तीन- तीन दावेदार अपनी दावेदारी बता रहे - Khulasa Online ऐसा क्या है सीएमएचओ की सीट पर कि तीन- तीन दावेदार अपनी दावेदारी बता रहे - Khulasa Online

ऐसा क्या है सीएमएचओ की सीट पर कि तीन- तीन दावेदार अपनी दावेदारी बता रहे

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर की सीएमएचओ की सीट पर तीन दावेदार है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ कि इस सीट का असली सीएमएचओ कौन है इसको लेकर दो पूर्व सीएमएचओ अपनी दावेदारी दिखा रहे है तो वहीं कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर भी अब पद छोडऩे के मुड में नहीं है। हाईकोर्ट में बीकानेर के सीएमएचओ पद को लेकर दायर दो अलग-अलग मामलों में एक ही दिन आए निर्णय के बाद बनी है। डॉ. बीएल मीणा और डॉ. सुकुमार कश्यप की ओर से दायर अलग-अलग मामलों में हुए निर्णय के बाद दोनों ही सीएमएचओ पद के लिए खुद को असली हकदार बता रहे हैं। इस सीट के लिए तीन दावेदार खड़े हो गया पहले दो दावेदार थे और तीसरा कार्यवाहक काम कर रहा था। लेकिन लेकिन दो अधिकारियों से जुड़े कोर्ट ऑर्डर आने के बाद बुधवार को इस मामले ने नया और रोचक मोड़ ले लिया। कोर्ट का आदेश लाने वाले दोनों अधिकारी डॉ. बीएल मीणा और डॉ. सुकुमार कश्यप सीएमएचओ पद पर खुद का दावा जता रहे हैं। । ऐसे में कोविड की दूसरी लहर से लेकर अब तक कोविड के पूरे परिदृश्य में सीएमएचओ पद के हकदार को लेकर बना असमंजस कोर्ट के आदेश के बाद भी गहराता जा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26