
ऐसा क्या है इस सोशल मीडिया ग्रुप में जिसने पुलिस की उडाई नींद






जोधपुर। शास्त्रीनगर थानान्तर्गत मेडिकल कॉलेज के सामने महात्मा गांधी मूर्ति के पास कार में सवार दम्पती पर प्राणघातक हमला व महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार युवकों से जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। इनके मोबाइल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ग्रुप मिला है, जिसके मार्फत शहर के हर क्षेत्र व मोहल्ले के कई युवक जुड़े हैं और वे साथ में घूमने-फिरने वाले युवक युवतियों का न सिर्फ विरोध करते हैं, बल्कि मारपीट व प्राणघातक हमला तक करते हैं। पुलिस ने ग्रुप एडमिन के साथ ही सभी सदस्यों को पाबंद करवाने की तैयारी की है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान या संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्ति से न जुड़ें और न ही ऐसी गतिविधि का हिस्सा बनें। यदि आस-पास ऐसी हरकत का पता लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
युवक-युवतियां निशाने पर, अशांति फैलने की आशंका
ग्रुप का मुखिया लायकान मोहल्ले का एक युवक बताया जाता है। उसने सोशल मीडिया पर ग्रुप के माध्यम से शहर के हर क्षेत्र व मोहल्ले के युवकों को जोड़ा है। उन्हें एडमिन बनाकर और युवकों को जोडऩे का जिम्मा भी दिया है। ग्रुप में कई आपत्तिजनक संदेश भी मिले हैं। इनसे अशांति फैल सकती थी। इन सभी का मुख्य उद्देश्य अलग-अलग धर्म व सम्प्रदाय के युवक-युवतियां होती हैं जो साथ घूमते फिरते हों। उन्हें पकडऩे के बाद युवती से अश्लीलता व छेड़छाड़ और युवक से मारपीट व प्राणघातक हमला तक करते हैं।
इन्होंने कहा
आरोपियों से जांच में ग्रुप का पता लगा है। जो युवक-युवतियों के साथ में घूमने-फिरने का विरोध करते हैं। उनसे मारपीट भी करते हैं। प्रतापनगर में कुछ समय पहले ऐसा ही मामला पकड़ा था। इस ग्रुप के सभी सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीआरपीसी की धारा 108 व 151 में पाबंद कराया जाएगा।
– गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर।


