ये क्या हो रहा है बीकानेर में, पहले मारा… फिर पेड़ पर लटकाया, पढि़ए पूरी खबर

ये क्या हो रहा है बीकानेर में, पहले मारा… फिर पेड़ पर लटकाया, पढि़ए पूरी खबर

– कहां सो रहा है वन विभाग ?
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सम्भाग में एक के बाद एक जघन्य शिकार की घटनाएं जारी है। आज बीकानेर जिले के श्रीकोलायत तहसील के सुरजडा गांव की रोही में हिरण को फांसी पर लटका कर खाल उतारने का मामला सामने आया है।
इस मामले को लेकर वन विभाग ने भजनलाल पुत्र रूघाराम बावरी निवासी गुड़ा तहसिल कोलायत व चार पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इस सम्बंध में परिवादी देराम बिश्रोई निवासी मोखाण ने बताया कि कल शाम को प्रार्थी अपनी गायों को ढूंढने के लिए निकला हुआ था। इसी दौरान शाम के समय में सूरजडा राणासर रोही के पास बंदूक के चलने की आवाज आयी तो प्रार्थी गोली की आवाज की तरफ गया तो देखा कि भजनलाल पुत्र रूघाराम बावरी और 4-5 अन्य लोग खेजडी के वृक्ष पर हिरण को लटका रखा था और हिरण की खाल उतार रहे थें। जैसे ही प्रार्थी आरोपियों की गाड़ी के पास पहुंचा तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी को बंदूक दिखायी। जिस पर प्रार्थी घबरा गया और अपने खेत आ गया। आज सुबह जब प्रार्थी ने जीव रक्षा के मोखराम धारणिया को इसकी सूचना दी तो मौके पर हिरण की खाल मिली हैं। जिस पर वन विभाग ने हिरण की खाल को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया हैं।

अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के प्रदेश प्रवक्ता एड. रवि विश्नोई (पत्रकार) ने चेतावनी दी कि जीवों के प्रति यह कू्ररता बर्दास्त नहीं की जानी जाएगी। उन्होंने बताया कि कम से कम वन विभाग को तो ईमानदारी से कार्य करना ही चाहिए। आखिर क्यूं परिवादी की शिकायत पर भी सभी क्रूर शिकारियों को नामजद नही किया गया। क्या वन विभाग चाहता है कि सभी वन्यजीव खा लिए जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि वन विभाग अगर परिवाद के मुताबिक सभी मुल्जिमो को नामजद नही कर सख्त कार्रवाई नही करता है तो वन्य जीव प्रेमी आंदोलन को मजबूर होंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |