
IPO क्या होता है, इसमें कैसे मुनाफा कमा सकते है, देखें वीडियो





पीएस इंवेस्टमेंट्स ने अपने निवेशकों और आमजन को सोशल मीडिया तथा खुलासा न्यूज प्लेटफॉर्म्स के द्वारा IPO के इस सितंबर मानसून में Chemcon और CAMS के IPO में निवेश करने की सलाह दी थी और आज इसकी बंपर लिस्टिंग ने निवेशकों को दोनों में क्रमशः 115% और 23% का मुनाफा दिया है।
आने वाले समय में LIC, Gland Pharma, Burger King, NSE, NCDEX और Bajaj Energy जैसे उत्कृष्ट IPO कतार में हैं।
विशेष परामर्श
मल्टीपल सब्सक्राइब हो रहे IPO में अलॉटमेंट पाने के लिए केवल 1 डीमेट अकाउंट अथवा 1 व्यक्ति के अलग-अलग डीमेट अकाउंट से IPO लगाने की बजाय आप अपने परिवार में अलग अलग लोगों के डीमेट अकाउंट खुलवाकर उनमें IPO लगाए। इससे आपकी दावेदारी IPO पाने के लिए बढ़ जाएगी।
अगर आप आईपीओ के बारे में नहीं जानते है तो सबसे पहले यह विडियो देखे जो आपको बताएगा कि आईपीओ क्या होता है और आम आदमी इसमें कैसे मुनाफा कमा सकता है ।
अगर इन बेहतरीन आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए अगर आपके पास में किसी भी तरह का डीमेट अकाउंट नहीं है या आप अपने परिवार के सदस्यों का डीमेट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप हमारे दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
99839 33291 पर हमसे संपर्क करें।
शेयर बाजार से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प जानकारियों के लिए जुड़े रहिए हमारे पोर्टल खुलासा न्यूज से।

