ऐसा क्या हो गया कि ग्रामीण करेगे एसडीएम ऑफिस का घेराव

ऐसा क्या हो गया कि ग्रामीण करेगे एसडीएम ऑफिस का घेराव

बीकानेर। जिले के खाजूवाला ग्राम पंचायत खाजूवाला में मनरेगा का कार्य नहीं चलने के कारण मन नरेगा श्रमिक परेशान हो रहे हैं। परेशान श्रमिकों ने आज ग्राम पंचायत सभागार में सरपंच अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर आगामी बुधवार को खाजूवाला एसडीएम कार्यालय का घेराव करने व ग्राम पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया। श्रमिकों ने कहा कि ग्राम पंचायत खाजूवाला में पिछले 4 महीनों से नरेगा का कार्य बंद है जिसकी वजह से हजारों श्रमिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।सरपंच अशोक कुमार ने राजनीतिक द्वेष भावना के चलते नरेगा का कार्य बंद रखने के आरोप लगाया और कहा कि खाजूवाला पंचायत समिति के विकास अधिकारी के द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते खाजूवाला ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्यों की स्वीकृति नहीं दी जा रही है। जिसकी वजह से 25 सौ से अधिक जॉब कार्ड धारक श्रमिकों को मनरेगा में कार्य नहीं मिलने से परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम पंचायत सभागार में आयोजित हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों व श्रमिकों ने निर्णय लेते हुए कहा आगामी बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय के तालाबंदी करते हुए उपखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा व श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार देने की मांग रखी जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |