
ऐसा क्या हो गया कि उखड़ गये जिला कलेक्टर






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला कलक्टर ने बच्चों के टीकाकरण की धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया तथा कहा कि न्यून उपलब्धि वाले ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा करें तथा इसमें गति लाई जाए। उन्होंने मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि विभाग की विभिन्न योजनाओं में जिला और राज्य स्तरीय उपलब्धि तथा जिले की रैंकिंग से संबंधित साप्ताहिक सूचना उपलब्ध करवाई जाए। स्कूलों में कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने और इसके लिए औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि पालनहार योजना के तहत 318 पात्र विद्यार्थियों के नवीनीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की जाए। कौशल एवं आजीविका मिशन के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं नए ट्रेंड्स के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मोतीगढ़़, सत्तासर, छत्तरगढ़ रोड के पेचवर्क को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। विकास पथ के कार्यों की प्रगति, बीएडीपी के तहत यूसी-सीसी की स्थिति, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर नगर अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, सहायक निदेेशक लोक सेवाएं सबीना बिश्नोई्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


