Gold Silver

ऐसा क्या हुआ इस राजस्थानी कलाकार के साथ,जो उसने की मरने की बात,देखे विडियो

बीकानेर। एक गाने की लाईन को कॉपी करने की छोटी सी बात को लेकर लीलण सिंगारे गाने के माध्यम से अपनी धूम मचा चुकी कलाकार रानी रंगीली ने मरने तक की बात कह कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। रंगीली ने फेसबुक लाईव के माध्यम से प्रशंसकों को बताया कि उसके गाने जानू दगा बाज को आरडीसी चैनल के मालिक दुर्गालाल ने चैनल से डिलिट कर दिया। जिसको बनाने के लिये लाखों रूपये खर्च लगा था।

 

https://www.facebook.com/Ranirangilirajasthan/videos/2821071064616291/?t=26

 

 

रंगीली के अनुसार इस गाने में उसने एक लाईन दूसरे गाने की कॉपी कर ली थी,जिसको लेकर इस गाने को हटाया गया। रंगीली ने बताया कि उन्होंने गाने की लाईन उठाने के लिये माफी भी मांगी थी। इतना ही नहीं वह गाना उनके नाम करने के लिये भी तैयार थी। बस शर्त यह थी इस गाने को चैनल से मत हटाओ। क्योंकि इस गाने को छ मिलियन लोग देख चुके है। रानी ने यह भी कहा कि उनकी मौत के जिम्मेदार आडीसी चैनल मालिक दुर्गालाल होंगे। इसके अलावा भी रानी कई कलाकारों पर उन्हें प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।

Join Whatsapp 26