Gold Silver

इस नगरपालिका को क्या हो गया कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बैठे धरने पर

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, सोमवार को पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने पालिका में अव्यवस्थाओं के खिलाफ अलग-अलग धरना लगाकर बैठे हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों पक्षों ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए पालिका कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। वहीं, आमजन में भी इस असमंजस में है कि वे कौनसे धरने को समर्थन दे। जानकारों ने बताया कि पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार ने कल एलाउंस करवाकर पालिका के खिलाफ धरना लगाने की घोषणा की थी। जिसके बाद रात को पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने भी एक लेटर हेड जारी कर पालिका के खिलाफ धरना लगाने की बात कही। जिसके बाद आज सुबह दोनों अपने समर्थकों के साथ पालिका पहुंचे और एक ने पालिका के अंदर तो दूसरे पक्ष ने पालिका के बाहर लगा लगा दिया। बता दें कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों बीजेपी के है. लेकिन इस तरह अलग-अलग धरना लगाकर बैठना यह दिखाता है कि दोनों में मनमुटाव है। हालांकि दोनों की मांगे अधिकांश एक ही है।

Join Whatsapp 26