
क्या हो गया धर्मनगरी को , किसी की लग गई नजर,आये दिन हो रही फायरिंग, देखे कब कब हुई फायरिंग






बीकानेर। धर्मनगरी से प्रसिद्ध बीकानेर शहर को पता नहीं कुछ सालों में किसकी नजर लग गई है जो आये दिन शहर में बदमाशों द्वारा छोटी छोटी बातों को लेकर फायरिंग कर दहशत फैला रहे है। फायरिंगके बाद इलाके में एक बारगी हडक़ंप मच जाजा है। अगर देखा जाये तो पिछले दो सालो ंमें करीब 15 जगहों पर अलग अलग जगहों पर गोलीमारी घटना घटित हो रही है कई बार जान तक चली जाती है।शहर के जस्सूसर गेट, मुक्ता प्रसाद, जयनारायण व्यास कॉलोनी आदि जगहों पर आये दिन बदमाश डराने की नियत से फायरिंग करते है।हथियार आ कहा से रहे है
पुलिस कई बार अवैध पिस्तौल रखने वालों को दबोचते है लेकिन आखिर में पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए कि आखिर में हथियार कम रुपये में इनको दे रहा है। पुलिस को तह तक जाकर यह पतालगाना चाहिए आखिर में कौन हे हथियार तस्कर जो युवाओं को खुलेआम हथियार सप्लाई कर रहा है।
25 अगस्त, 2020 नयाशहर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गोली चलाई। गोली राहगीर कोलायत निवासी 15 वर्षीय पंकज आचार्य को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
19 सितंबर, 2020 को नयाशहर थाना क्षेत्र िस्थत रेलवे वर्कशॉप के पास दो नकाबपोश बदमाश पिस्तौल दिखाकर तीन लाख 54 हजार रुपए लूट ले गए।
19 अक्टूबर, 2020 को गंगाशहर में भाजपा नेता मोहन सुराना के भतीजे नरेन्द्र सुराना के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की।
20 अक्टूबर, 2020 को व्यवसायी जुगलकिशोर राठी की कार पर फायरिंग।
23 अक्टूबर, 2020 को अगरबत्ती व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की गोली मार कर हत्या।
4 दिसंबर, 2020 को नोखा में व्यवसायी जेठमल दरक व उनकी पत्नी की कार पर फायरिंग।
4 जनवरी, 2021 को मुक्ताप्रसाद कॉलोनी िस्थत राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक में बदमाशों ने मैनेजर पर गोली चलाई। बदमाश बैंक से 10 लाख 72 हजार रुपए लूट ले गए।
18 फरवरी, 2021 को खाजूवाला में वार्ड पंच बबलू सिंधी पर हमला।
9 जुलाई, 2021 को कोटगेट थाना क्षेत्र में दो युवकों पर फायरिंग।
20 मई, 2022 को पूगल थाना क्षेत्र के राणीसर गांव में व्यवसायी जयप्रकाश ज्याणी के घर पर फिरौती नहीं देने पर फायरिंग।
19 मई, 2022 की रात को बदमाश सलमान भुट्टों व अल्ताफ भुट्टों के बीच फायरिंग।
5 अगस्त को जस्सूसर गेट के पास युवक पर फायरिंग।- 1 दिसंबर, 22 को पंवार घर कुआ िस्थत एक युवक के घर पर फायरिंग।
16 दिसंबर, 22 को कोटगेट थाना क्षेत्र में युवक इमरान भाटी पर फायरिंग।- 12 जनवरी,23 को नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद में एक युवक पर फायरिंग।
– 24 जनवरी, 23 को जेएनवीसी थाना क्षेत्र में फायरिंग में युवक घायल।
25 जनवरी 2023 को नयाशहर थाना इलाके के सीताराम घर पर बदमाशों ने की फायरिंग


