
ऐसा क्या हुआ की पूजा ने मौत को लगाया गले






जोधपुर। मंडोर स्थित मगजी की घाटी क्षेत्र मेें रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी शादी को ढाई साल हीहुए थे। जिसके एक बच्चा भी है। शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। थानाधिकारी सुरेशचंद्र सोनी नेबताया कि मगजी की घाटी में रहने वाली पूजा (22) पत्नी श्रवणराम भील ने मंगलवार की शाम अपने ससुराल में फंदा लगाकर खुदकुशी की। सूचना परपहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाने के बाद एमजीएच की मोर्चरी पर भिजवाया।


