
ऐसा क्या हो गया कि अचानक सब्जी से टमाटर गायब हो गये, पढ़े पूरी खबर






जयपुर। आम आदमी को अभी कुछ दिन और महंगाई से जूझना पड़ेगा। टमाटर की कीमतें अभी भी 150 रुपए से ज्यादा है और इसमें में फिलहाल राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। माना जा रहा है कि अभी टमाटर की कीमतें और बढ़ सकती हैं। साथ ही कुछ और सब्जियों के दाम में भी इजाफा होने की उम्मीद है। जोरदार बारिश के कारण पत्तागोभी, फूलगोभी, ककड़ी, पत्तेदार साग आदि जैसी सब्जियों के महंगा होने की संभावना है।
जयपुर फल और सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि उत्तर भारतीय पहाडिय़ों में रिकॉर्ड बारिश के कारण रुकावट आई है। ऐसे में वहां से आने वाले सब्जियों के दाम अभी और बढ़ सकती हैं, जिसमें पत्तागोभी, फूलगोभी ककड़ी, पत्तेदार साग और शिमला मिर्च जैसी सब्जियां शामिल हैं।हिमाचल प्रदेश बंदगोभी, फूल गोभी और शिमला मिर्च का प्रमुख सप्लायर है, जो देश अन्य राज्यों को सप्लाई करता है।
कितने तक बढ़ सकती हैं कीमतें
थोक टमाटर व्यापारी अमित मलिक ने कहा कि टमाटर की थोक कीमतें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्तर भारत के राज्यों से स्थानीय आपूर्ति कम होगी। हालांकि, अभी टमाटर की थोक कीमत 80 से 90 रुपए प्रति किलो है, जबकि खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलो है।


