Gold Silver

ऐसा क्या हो गया कि गांव मे इस युवक की चर्चा चारों तरफ हो रही है

महाजन । जाको राखे साइयां मार सके न कोय यह कहावत एक बार फिर उस समय सच साबित हुई जब कस्बे के एक जाबाज युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना कँवरसेन लिफ्ट नहर में खुद एक गौवंश की जान बचाई। युवक ने अपने साथियों के साथ बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन से गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार मलकीसर की तरफ एक नन्दी अचानक कँवरसेन लिफ्ट नहर में गिर गया । नन्दी नहर से बाहर निकलने के प्रयास में गम्भीर घायल हों गया। बुधवार रात को एक नन्दी के नहर में गिरने की सूचना गोपाल गौशाला के कोषाध्यक्ष निरंजन सोनी व धनराज गोदारा को मिली। सूचना मिलने धनराज गोदारा अपने साथियों सहित कँवरसेन नहर पर पहुंच गए। वही जेसीबी को मौके पर बुलवा लिया। नन्दी को नहर में देख धनराज ने जान की परवाह किये बिना नहर में कूद गए। इसी दौरान गोपाल गोशाला के निरंजन सोनी भी जेसीबी लेकर नहर पर पहुंच गए। करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से नन्दी को बाहर निकाल लिया। शिवम छिम्पा ने नन्दी का उपचार कर गोशाला भिजवा दिया। मौके पर विनोद गोदारा,पवन जाखड़,बनवारी लाल बिजारणिया,अमित छिम्पा, राकेश सहारण, अजय देरासरी,मांगीलाल, पंकज छिम्पा गोवंश को नहर से निकालने में मदद की। ग्रामीणों ने धनराज गोदारा के कार्य की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp 26