
ऐसा क्या हुआ कि युवक को इस इंफल्यूसर ने किये गंदे इशारे




ऐसा क्या हुआ कि युवक को इस इंफल्यूसर ने किये गंदे इशारे
बीकानेर। कुते के काटने की शिकायत करने पर सोशल मीडिया इंफ्ल्यूसर द्वारा अश्लील इशारे करने और गाली गलौच करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में वल्लभ गार्डन निवासी रिड़मलसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 10 जनवरी की दिन में करीब पौने बारह बजे के आसपास उसके पोते को कुते ने काट लिया। जब परिवादी शिकायत करने के लिए कुते के मालिक के घर पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद सोनू राजपुरोहित, मोनिका, करिश्मा, सुमन ने उसे गंदी गालिया दी और अश्लील इशारे किए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई शारदा को सौंपी है।




