Gold Silver

ऐसा क्या हुआ कि रात को पीबीएम में हुआ हंगामा,सुपरिटेंडेंट कक्ष में उग्र प्रदर्शन, पुलिस पहुंची

ऐसा क्या हुआ कि रात को पीबीएम में हुआ हंगामा,सुपरिटेंडेंट कक्ष में उग्र प्रदर्शन, पुलिस पहुंची
बीकानेर। जिले में पहले ही दिन 196 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों ने कार्यग्रहण किया है। इनमें से 136 ने पीबीएम हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में ज्वॉइन किया है। इसके साथ ही 31 यूटीबी की सेवाएं पीबीएम से समाप्त कर दी गईं। इसके विरोध में रात को अधीक्षक का पुतला जला कर प्रदर्शन किया गया।
जिले के सरकारी अस्पतालों में नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों की ज्वॉइनिंग का काम सोमवार से शुरू हो गया। सीएमएचओ के अधीन शाम छह बजे तक 61 नर्सिंग अधिकारियों ने अपनी ज्वॉइनिंग दी। इन्हें हाथों-हाथ संबंधित सीएचसी-पीएचसी के लिए रिलीव कर दिया गया, जहां वे मंगलवार को रिपोर्ट करेंगे। जिनकी पोस्टिंग जिला अस्पताल और उप जिला अस्पताल हुई है उन्हें वहां डायरेक्ट ज्वॉइन करने को कहा गया। इसको लेकर बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में बीती रात शुरू हुआ हंगामा अब तक चल रहा है। देर रात हालात तब बिगड़ गये अर्जेट टेंपरेरी बेसिस (यूटीबी) नर्सेज को हटाने का आदेश दिया गया। रात को ही ये नर्सेज काम छोडक़र हॉस्पिटल से बाहर निकल गये और प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐसे में एक ओर जहां हॉस्पिटल परिसर में जबरदस्त हंगामा हो गया वहीं मरीजों की हालत बिगडऩे लगी। कई मरीजों को इंजेक्शन नहीं लग पाए। कइयों के परिजन इधर-उधर भागते, गुहार करते नजर आये कि उनके मरीज की सार-संभाल की जाएं। हालात बिगड़ते देख हॉस्पिटल प्रशासन ने देर रात परमानेंट नर्सिंगकर्मियों को फोन किया। उनमें से जिस-जिस से बात हो पाई उन्हें देर रात को ही हॉस्पिटल बुलाया। हालांकि यह संख्या बहुत कम रही लेकिन जैसे-तैसे इमरजेंसी सेवाएं संभाली गई।
दूसरी ओर हटाये गये यूटीबी नर्सेज ने सुबह से ही पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा.पी.के.सैनी के कक्ष के आगे पड़ाव डाल दिया। जोर-जोर से मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। आक्रोशित प्रदर्शनकारी सुपरिटेंडेंट कक्ष में भी घुस गये। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस को बुलाया गया। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों और सुपरिटेंडेंट पी.के.सैनी के बीच वार्ता हुई लेकिन वार्ता से स्थानीय स्तर पर कोई नतीजा नहीं निकल सकता। ऐसे में आंदोलन जारी है।
सरकार ने नियमित नर्सिंगकर्मियों की नियुक्ति की है और ये कर्मचारी हॉस्पिटलों में ज्वाइन करने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही पहले से अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस (यूटीबी) पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ शर्त यह है कि जब भी नियमित कर्मचारी मिलेंगे इन्हें हटाया जाएगा। इन्हें यथावत रखने के लिए हर बार सरकार अलग से एक्सटेंशन आदेश जारी करती है। इस बार अभी तक ऐसा आदेश नहीं आया। ऐसे में नियमों का हवाला देते हुए नियमित कर्मचारियों के ज्वाइन करने के साथ ही यूटीबी को हटाया जा रहा है।

Join Whatsapp 26