ऐसा क्या हुआ कि बाजार मे अचानक मच गया हड़कंप

ऐसा क्या हुआ कि बाजार मे अचानक मच गया हड़कंप

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाजार में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब श्रीडूंगरगढ़ पुलिस बाम्बे मॉल स्थित एक कैफे रेस्टोरेंट में पहुंची। पुलिस ने यहां बने केबिनों की तलाशी ली तो वहां एक युवक व युवती आपत्ति जनक स्थिति में मिले। पुलिस दोनो जनों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची एवं वहां से दोनों के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई बलवीरसिंह ने बताया कि शनिवार को एक नाबालिग युवती की मां की परिवाद पर नाबालिग बालिका के गलत फोटो खींचने एवं फोटो वायरल करने का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच की गई तो पता चला की बॉम्बे मॉल में प्रथम तल्ले पर स्थित एक कैफे में बने हुए केबिन में युवक ने बालिका के फोटो खींची थी । मौका मुआयना करने सोमवार को पुलिस कैफे पहुंची तो वहां बने केबिनों में युवक युवतियां भी मिले। जिन्हें निकाला गया तो वे आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इन जोड़ों को थाने लाकर समझाईश की गई एवं परिजनों को बुला कर सुपुर्द कर दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |