Gold Silver

ऐसा क्या हुआ कि रामनिवास कूकण व पुलिस के बीच हुई नोकझोंक, वीडियों

बीकानेर। सोमवार सुबह महाराजा गंगाशहर विश्वविद्यालय में डूंगर महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने छात्रों की पांच सूत्री मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपने पहुंचे जब वे मौके पर पहुंचे तो पहले से पुलिस मौजूद दी। बाद में पुलिस वे कूकणा के बीच नोकझोंक की क्योकि पुलिस उनको अंदर जाने से मना कर रही थी जबकि कूकण ने खुलासा को बताया कि हम सभी कुलपति के कमरे में नहीं जा रहे थे सिर्फ पांच जने की ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने हमने रोकने की कोशिश की जिसकी हम पूरी से निंदा करते है। उन्होने बताया कि हमारी कुलपति से मांग थी कि कोरोनाकाल व अन्य कारणों से लोगों को आर्थिक मार पड़ी है अत: छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फार्म में जो फीस बढ़ाई है उसको तत्काल प्रभाव से वापस लेवें। लेट फीस के दौरान सात गुणा तक फीस ली जा रही है तो इस गुणा प्रद्धति को तत्काल प्रभाव बंद कर लेट फीस पर दो सौ या तीन सौ रुपये लेने की आदेश देवें। तथा बच्चों जिओग्राफी आदि विषयों में प्रयोगिक परीक्षा बंद कर दी उनको चालू की जाये। इन्हें मांगों लेकर ज्ञापन दिया गया है। अत समय रहते इन पर ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा।

 

वीडियों: खुलासा न्यूज कैमरा मैन राजेश छंगाणी

Join Whatsapp 26