ऐसा क्या.हुआ कि महिलाओ ने नगर द्वार कोटगेट की पूजा - Khulasa Online ऐसा क्या.हुआ कि महिलाओ ने नगर द्वार कोटगेट की पूजा - Khulasa Online

ऐसा क्या.हुआ कि महिलाओ ने नगर द्वार कोटगेट की पूजा

बीकानेर। छोटी काशी के नाम से मशहूर धर्म नगरी बीकानेर में महिलाए धर्म करने का कोई भी अवसर हाथ से जाने नहीं देती है आज अल सुबह सुबह ही सोमवती अमावस्या के दिन महिलाएं नगर द्वार कोटगेट की पूजा अर्चना कर देश एवं नगर व जीवन में सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना करती नजर आईं।वहीं मंदिरो व पार्कों में भी पीपल के पेड़ का पूजनकर 108 फैरी निकाल कर धर्म की जड़ को संचित करती हुई नजर आईं।आज सुबह से बीकानेर से पचास किलोमीटर दूर स्थित कपिल मुनि के पावन धाम में भी भारी संख्या में धर्म प्रेमी पुरुष और महिलाएं ने स्नान किया और दान पुण्य किया। बीकानेर के लक्ष्मी नाथ जी मंदिर में भी आज हजारों की संख्या में लोगों ने दर्शन किए और दान पुण्य किया ।इस अवसर पर लोगों ने गौ शालाओं में गाय माता का पूजन किया और उन्हें गुड़ खिलाया।इसी लिए विश्व में बीकानेर की पहचान धर्म नगरी ओर। छोटी काशी के रूप में है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26