
ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री का फूंका पुतला, प्रशासन को दिया 4 दिन का समय






ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री का फूंका पुतला, प्रशासन को दिया 4 दिन का समय
बीकानेर। जिले के दियातरा गांव में स्थित रा.उच्च प्रा. विद्यालय गोविंदरा में पानी की समस्या को लेकर पिछले एक वर्ष से परेशान स्थानीय लोगों ने दियातरा पानी की टंकी पर चढ़ कर ग्राम वासियों व स्कूल में अध्ययनरत बच्चों द्वारा टंकी पर चढक़र प्रदर्शन किया तथा उर्जा मंत्री का पुतला फूंका इस दौरान ताराचंद मेघवाल बसपा विधानसभा अध्यक्ष कोलायत बाबूलाल करेला चन्दू परिहार हरीश कड़ेला देवकिशन कड़ेला संपत तिवारी सुखदेव तिवारी राजेश मेघवाल एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे और प्रदर्शन किया प्रशासन ने 4 दिन का समय दिया है हर 4 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन होगा।


