
ऐसा क्या हो गया कि पोस्टमैन की ऑखों में आ गये आंसू





खुलासा न्यूज बीकानेर। कोचर फ्रेंड्स क्लब ने आज अपनी बीट के पोस्टमैन का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया। कोचरों के चौक में भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी एवं आमजन के हितैषी पोस्टमैन बाबूलाल छंगाणी का कोचर फ्रेंड्स एकता क्लब ने कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान अर्पित किया। सम्मानित करते हुए संस्था के विनोदकुमार कोचर ने कहा कि लगभग सात माह से विपरीत परिस्थितियों में समाचारों का आदान.प्रदान करने वाले पोस्टमैन का सम्मान कर यह संस्था गौरवान्वित हो रही है। नवीनकुमार कोचर ने कहा कि सही समय पर हमारी डाक जिम्मेवारी से पहुंचाने में पोस्टमैन की महत्ती भूमिका का निर्वहन बाबूलाल छंगाणी ने किया इसके लिए उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य बनता है। एक सादे समारोह में उचित दूरी का ध्यान रखते हुए छंगाणी के तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाकर शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में सुशील कोचर, सुरेन्द्र कोचर, के.डी.शर्मा, खेमचंद बांठिया, विमल कोचर, सुरजीत माघ आदि ने पोस्टमैन की अतुलनीय सेवाओं का जिक्र किया। सम्मान से अभिभूत होकर पोस्टमैन बाबूलाल छंगाणी ने कहा डाक विभाग सदा ही आमजन के हित में कार्य करता है हमारे अधिकारी भी हमें पूर्ण सहयोग करते हैं इसी कारण पोस्टमैन विपरीत परिस्थिति में भी सजग रहकर आमजन के हितों हेतु अपने आपको समर्पित किए रखता है द्य अचानक से यहां चौक में आपने एक पोस्टमैन का सम्मान कर मेरा व मेरे विभाग का मान बढाया है यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि पूरे बीकानेर में आपने सबसे पहले हमारी सेवाओं का आदर किया है इस हेतु मैं विभाग व हमारे अधिकारियों की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं। अभिंनदन के दौरान छंगाणी के आंखों में आंसू आ गये


