
ऐसा क्या हो गया कि एसपी ने सभी एसएचओ को दे डाली चेतावनी, पढ़े पूरी खबर






बीकानेर।जिला पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली जिसमें शहर में हो रहे अपराधों व अवैध हथियारों की धरपकड़ को तेज किया जाये। एसपी प्रीति चन्द्रा ने कहा कि जिले में किसी भी तरह का सट्टा नहीं होना चाहिए। आने वाले दिनों में आईपीएल शुरू होगा। ऐसे में सभी एसएचओ सतर्क रहें और सटोरियों पर निगरानी रखें। अगर क्रिकेट सट्टा हुआ या मिलीभगत सामने आई तो बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों में त्योहार को देखते हुए फील्ड में गश्त कर अपराधियों पर नजर रखने, परिवादियों को गंभीरता से सुनने और एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में एएसपी सिटी आईपीएस शैलेन्द्र इन्दोलिया, एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, सर्किल सीओ और सभी पुलिस थानों के एसएचओ मौजूद थे।


