Gold Silver

ऐसा क्या हुआ कि केईएम रोड़ के दुकानदारों ने किया हंगाम, पुलिस मौके पर

बीकानेर। विधानसभा चुनावों के बाद एक बार फिर बीकानेर पुलिस शहर की सडक़ों पर उतर कर आमजन की सेवा में लग गई है। सबसे बड़ी समस्या यातायात की उसको सुचारु करने के प्रयास शुरु किये है। इसी क्रम में कोटगेट पर दुकान के आगे हो रखे जिसको हटाने की कायवाद शुर की। इसको लेकर कोटगेट पर दुकानदार प्रदर्शन करने लगे दुकानदारों का इस बात का विरोध कर रहे है कि उनकी दुकानों के आगे लगी छोटी-छोटी दुकानों को हटाया जाए। ऐसे में पुलिस ने इन छोटे दुकानदारों को यहां से हटाकर अन्य जगह पर दुकान लगाने को कहा गया है। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि केईएम रोड पर व्यापारियों द्वारा खड़े किये जा रहे दुपहिया वाहनों को भी हटाया जा रहा है तथा सख्त कहा भी गया कि वे यहां अपना वाहन पार्क नहीं करें। जहां पार्किंग का स्थान तय किया गया है वहीं पर ही अपना वाहन पार्क किया जाए, अन्यथा वाहन को सीज कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार इस व्यवस्था पालना हेतु यहां चेतावनी बोर्ड भी लगाया जाएगा।

Join Whatsapp 26