Gold Silver

ऐसा क्या हो गया कि बीकानेरवासियों को अचानक पूर्व सीएमएचओ बी.एल.मीणा की याद आ गई

बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से कोरोना के मरीजों में अचानक से बढोत्तरी सामने आई है जिसमें रोजाना 20 के पार मरीज सामने आ रहे है लेकिन स्वास्थ्य विभाग फिर भी लापरवाही करता नजर आ रहा है। अगर देखा जाये तो अस्पताल व अन्य जगहों पर लोग बिना मास्क के ही घुम रहे है जिससे संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अभी तक शहर के कई डिस्पेंसरी में कोरोना की जांच नाममात्र की हो रही है जिससे कोरोना अपनी उच्च रफ्तार से बढ़ रहा है। अगर सही समय पर इसे रोकने के उपाय नहीं किये तो स्थिति गंभीर हो सकती है। जानकारी ऐसी मिली है कि जो घर में आईसोलेट है वो भी बाहर घुम रहे है जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शहर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच शहरवासियों केा पूर्व सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा की याद आ गई क्योकि उन्होने कोरोना काल में बीकानेर में जिस तरह से काम किया वो काबिले तारीफ था रात दिन बीकानेर वासियों के लिए तैयार रहे। दूसरी लहर में उनको स्पेशल तौर पर डॉ. नमीता मेहता कलक्टर ने उनको बीकानेर बुलाया था और अपने काम पर खरे उतरे घर घर जाकर मरीजों को दवाई पहुंचाने उनकी रोजाना जांच करना का ही नतीजा हुआ है कि बीकानेर में कोरोना ने ज्यादा आतंक नहीं मचाया। अगर समय रहते बीकानेर में कोरोना को रोकथाम के लिए उचित कदम नहीं उठाये तो आने वाले समय में स्थिति बिगड़ सकती है। मीणा ने स्कूलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अपने स्तर पर मास्क अनिवार्य कर दिया था जिससे बच्चों में फैलने से रोका।

Join Whatsapp 26