ऐसा क्या हुआ कि पीबीएम के रेंजिडेट डॉक्टर धरने पर बैठ गये

ऐसा क्या हुआ कि पीबीएम के रेंजिडेट डॉक्टर धरने पर बैठ गये

बीकानेर। शनिवार को जे वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों और रेजीडेंट के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार जांच के सैंपल को लेकर मरीज के परिजनों के बीच विवाद हो गया। इस पर मरीज के परिजन तैश में आ गये और दोनों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई व मारपीट तक पहुंच गई थी। इस सम्बंध में रेजीडेंट डॉक्टरों की एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत चौधरी ने बताया कि हमने सुपरिडेंट को ज्ञापन दिया है। चौधरी ने बताया कि अगर जल्द ही मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार करेंगे। इसी क्रम में रविवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के कक्ष के आगे रेजिडेंट अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये और उनकी मांग है कि जिसने रेंजिडेंट डॉक्टर के साथ धक्का मुक्की की उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |