
ऐसा क्या हो गया कि कलक्टर परिसर मे आरएसी के जवान और वकील आपस में उलझे






बीकानेर। बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया जब वकीलों एक प्रतिनिधि मंडल कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचा। इस दौरान आरएसी के जवान और वकील आपस में उलझ पड़े। बात यह थी कि सभी वकीलगण कलक्टर को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वहां खड़े आरएसी के जवानों ने वकीलों को रोक लिया और कहा कि ज्ञापन देने के लिए पांच लोग कलक्टर के पास जा सकते हैं, इससे ज्यादा नहीं। इस बात को लेकर वकील व आरएसी के जवान में आपस में उलझ पड़े। गहमागहमी माहौल के बीच वकील कलक्टर कार्यालय के सीढिय़ों तक पहुंच तो गए, लेकिन आरएसी के जवानों ने अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान आरएसी के जवानों व वकीलों के बीच बहस हुई। उसके बाद पांच वकील कलक्टर के पास गए और अपनी मांग का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। दरअसल, वकीलों एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को सीकर के खंडेला में वकील द्वारा आत्मदाह करने के मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे।


