Gold Silver

ऐसा क्या हो गया कि नवविवाहिता ने आठ माह मे ही लगा ली फांसी

बीकानेर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता ने शादी के 8 महीने बाद आत्महत्या कर ली। नवविवाहिता ने जिस समय फांसी लगाई उस समय उसका पति जुम्मा की नमाज अदा करने गया था। पुलिस का कहना है कि परिजनों के विस्तृत बयान के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय खूशबू की शादी केदारनाथ धूणा के पास लालगुफा की रहने वाले अकरम से 8महीने पहले हुई थी। कल दोपहर अकरम जुम्मा की नमाज पढ़ने गया था घर पर खूशबू अकेली थी।अकरम जब घर पंहुचा तो खुशबू फंदे में का शव लटका देखा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए पीबीएम भिजवाया है वहीं मृतका के परिजनों ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26