
ऐसा क्या हो गया कि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष को खींचकर ले गये






टोंक। टोंक के बरोनी थाना क्षेत्र के हाड़ीखुर्द गांव में बुधवार को रॉयल्टी कर्मचारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने सोहेला-डिग्गी स्टेट हाईवे-117 पर ट्रैक्टर लगाकर जाम लगा दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी से निवाई डीएसपी रुद्रप्रकाश शर्मा और पुलिस ने अभद्रता की। डीएसपी शर्मा और पुलिस वाले चौधरी की गिरेबान पकडक़र गाली निकालते हुए खींचकर पुलिस जीप में डालकर ले गए। उधर मामला बढऩे पर निवाई सीओ रूद्र प्रकाश शर्मा, टोंक सदर स्॥ह्र सीआई आशाराम गुर्जर और पीपलू सीआई प्रह्लाद सहाय को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच आईजी करेंगे।
बरोनी थाना क्षेत्र के हाड़ीखुर्द में बुधवार सुबह करीब 9 बजे रॉयल्टी कर्मचारियों ने एक दुकान में पत्थर फेंककर तोडफ़ोड़ कर दी। वहीं, दुकान के बाहर खड़े एक युवक से मारपीट कर दी। इससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रॉयल्टी कर्मचारियों की दबंगई से गुस्साए ग्रामीणों ने 10 बजे हाड़ीखुर्द से होकर गुजर रहे सोहेला-डिग्गी स्टेट हाईवे-117 पर ट्रैक्टर और अन्य वाहन लगाकर जाम लगा दिया। जाम से दोनों और वाहनों की कतारें लग गई। घटना और जाम की सूचना पर बरौनी, पीपलू डिप्टी इंदु लोदी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने ग्रामीणों से जाम हटाने को लेकर समझाइश की। इस दौरान ग्रामीण हमला करने वाले रॉयल्टी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बाद डिप्टी रूद्रप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को जाम हटाने के लिए कहा। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि पहले हमला करने वाले रॉयल्टी कर्मचारियों को गिरफ्तार करो।


