Gold Silver

ऐसा क्या हो गया कि दिल्ली के परिवार ने बीकानेर के पुलिस की सराहना की

बीकानेर । दिल्ली से बीकानेर घूमने आए परिवार को कुछ बदमाशों ने परेशान किया, जिससे परिवार घबरा गया। परिवार ने बीकानेर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने तुरंत पहुंच कर उनकी हरसंभव मदद की।पुलिस की मदद और तुरंत की गई कार्रवाई से परिवार बेहद खुश है। उसने बीकानेर पुलिस की सराहना की है। मामला 24 से 27 फरवरी के बीच का है। दिल्ली का परिवार बीकानेर घूमने आया हुआ था, जबउनके साथ यह वारदात हुई। उन्होंने बीकानेर पुलिस से मदद मांगी। पहले सदर और बाद में बीछवाल थाने गए। बीछवाल पुलिस पीडि़त परिवार के साथ गई और मामले का निपटारा कराया और परिवार कोदिल्ली के लिए रवाना किया। पीडि़त परिवार ने दिल्ली पहुंचने के बीकानेर पुलिस अधीक्षक के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें मदद करने के लिए पुलिस का आभार जताया। कहा कि उनके जेहन में अब तक पुलिस की छवि अलग ही थी। बीकानेर में पुलिस की कार्रवाई ने उनकी धारणा बदली।

Join Whatsapp 26