ऐसा क्या हो गया कि शिक्षा एजुकेशन डायरेक्टर को अपने ऑफिस में करना पड़ी यह सूचना चस्पा - Khulasa Online ऐसा क्या हो गया कि शिक्षा एजुकेशन डायरेक्टर को अपने ऑफिस में करना पड़ी यह सूचना चस्पा - Khulasa Online

ऐसा क्या हो गया कि शिक्षा एजुकेशन डायरेक्टर को अपने ऑफिस में करना पड़ी यह सूचना चस्पा

बीकानेर। शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए ऐसी हलचल मची हुई है कि शिक्षा निदेशक को निदेशालय में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर कोई कार्य नहीं चल रहा संबंधी सूचना चस्पा करनी पड़ गई है। राज्य सरकार अभी शिक्षा अधिकारियों, प्रथम व िद्वतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की सूचियां तैयार करवा रही है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में तबादले नहीं करने की घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला तक कर चुके हैं। इसके बावजूद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की प्रदेशभर से रोजाना दर्जनों परिवेदना, कार्यव्यवस्था के तहत एक से दूसरे स्थान पर लगाने अथवा प्रतिनियुक्ति के प्रार्थना पत्र आ रहे हैं। पिछले साल सरकार ने सभी श्रेणी के शिक्षकों से तबादलों के लिए आवेदन लिए थे। इनमें अकेले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 85 हजार से अधिक तबादला आवेदन निदेशालय को प्राप्त हुए। सरकार ने इन पर विचार नहीं किया।
इस बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन नहीं मांगे गए हैं। ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर हलचल शुरू हुई। विधायकों, मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए डिजायर भी भेज रखी है। जिन पर मंथन कर जयपुर में चार दिन से तबादला सूचियां तैयार की जा रही हैं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर से भी पांच कर्मचारियों को जयपुर भेजा हुआ है।
अन्य श्रेणियों के शिक्षकों के साथ तृतीय श्रेणी के शिक्षक तबादलों के लिए निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में निदेशक गौरव अग्रवाल ने अपने कक्ष के बाहर सूचना चस्पा कर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर जल्द ही कोई सूची बनने की उम्मीदों पर विराम लगा दिया है। निदेशालय में चस्पा सूचना में लिखा है कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण, प्रतिनियुक्ति तथा कार्य व्यवस्थार्थ आदि कार्य वर्तमान में नहीं हो रहे हैं।
शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल का कहना है कि थर्ड ग्रेड शिक्षक अनावश्यक परेशान न हों। सरकार की नीति है कि इस समय तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए जाएं। स्थानांतरणों को लेकर अगर कोई थर्ड ग्रेड शिक्षक बीकानेर आता है, तो वह अनावश्यक परेशान होता है। प्राचार्य और प्रथम ग्रेड शिक्षकों के तबादलों को लेकर कार्यवाही चल रही है। तृतीय श्रेणी के लिए अभी कोई कार्य नहीं हो रहा। शिक्षक परेशान नहीं हों, इसलिए सूचना चस्पा कराई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26