ऐसा क्या हुआ कि सीओ ने सोशल मीडिया पर मैसेज करने वालो को दे डाली कड़ी चेतावनी

ऐसा क्या हुआ कि सीओ ने सोशल मीडिया पर मैसेज करने वालो को दे डाली कड़ी चेतावनी

बीकानेर। सीओ सिटी दीपचंद ने सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ मैसेज और पोस्ट वायरल करने वालों को कड़े लहजे में हिदायत देते हुए आगाह किया है कि एक गलत मैसेज या पोस्ट सोशल मीडिया यूजर को हवालात की हवा खिला सकती है। ऐसे में आमजन और युवाओं से खासतौर पर आग्रह है कि सोशली मीडिया का गलत इस्तेमाल नहीं करें। सीओ सिटी ने बताया कि बीते दिनों शहर में हुई युवक पर हमलेबाजी की घटना के बाद पुलिस सक्रिय होकर अपराधियों की तलाश में जुट गई और मौके पर उपजा माहौल भी काबू कर लिया,लेकिन अगले दिन कुछ अराजत तत्वों ने सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ मैसेज और पोस्टे वारयल कर कानून व्यवस्था को बिगाडऩे व सामाजिक सौहार्द को बिगाडऩे का काम किया है। अगर पुलिस सख्ती नहीं दिखाती तो शहर में माहौल बेकाबू हो जाता। उन्होने कहा कि इस घटनाक्रम को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस का सर्विलांस व साइबर क्राइम हर पोस्टों पर नजर रखे हुए है। एक गलत पोस्ट लोगों को हवालात की हवा भी खिला सकता है। कोई भी चीज पोस्ट करने से पहले उसकी प्रमाणिकता को जरूर परख ले। उसके बाद ही पोस्ट करें। सीओ सिटी ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के आदेश पर सोशल मीडिया पर इस प्रकार के पोस्टो पर नजर रखने के लिए प्रत्येक थानों पर डिजीटल वालन्टियर बनाए जा रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिये फैलने वाली अफवाहों पर ही नजर रखेंगे। उनकी प्रमाणिकता को परखने के बाद उस घटना का खण्डन करेंगे। सीओ सीटी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, विभिन्न पोर्टल तथा अन्य वेब न्यूज पर सतत निगरानी रखी जा रही है। उन्होने कहा कि जिला साइबर सेल टीम अपने हाईटेक नेटवर्क के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ी हर गतिविध पर कड़ी नजर बनाये हुए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |