
ऐसा क्या हुआ कि अचानक किसानों पर बोल दिया हमला, किसान पहुंचा अस्पताल, एक की हालत गंभीर






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में उस समय हडक़ंप मच गया जब जंगली मधुमक्खियां एक साथ किसानों पर हमला कर रही है। सोमवार को ही श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर गांव में दो किसानों पर बड़ी संख्या में जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें एक गंभीर रूप से घायल है जबकि दूसरे को सामान्य उपचार दिया गया है।सोमवार सुबह सोनियासर गांव के मीडिया की अगुणी रोही में जंगली मधुमक्खियों ने हमला किया। इससे मीठिया निवासी देवराम ज्याणी और सोहनराम मूंड घायल हो गए। ये दोनों इस एरिया में रेवड़ चरा रहा थे। मधुमक्खियों ने हमला इतना जबर्दस्त किया कि इन्हें वहां से भागना पड़ा और चिल्लाकर लोगों को बुलाना पड़ा। आसपास के ग्रामीणों ने आकर इन्हें सुरक्षित निकाला और संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां से श्रीडूगरगढ़ रैफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि इनमें एक देवाराम ज्याणी को बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने डस लिया। इनका जहर देवाराम के शरीर में चढ़ गया, जिससे वो एकबारगी बेहोश हो गया। उसे
श्रीडूंगरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया जा सकता है। जबकि सोहनराम की हालत नियंत्रण में है।
इससे पहले भी श्रीडूंगरगढ़ के कई गांवों में जंगली मधुमक्खियों ने आतंक मचाया है। गांवों में इनकी संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में कृषि विभाग को सूचना देकर मधुमिक्खयों से निजात दिलाने की अपील की जा रही है।


