Gold Silver

ऐसा क्या हुआ कि अचानक किसानों ने नेशनल हाइवें जाम कर दिया

बीकानेर। बार बार हो रही बिजली कटौती से परेशान बीकानेर के किसान अब आंदोलन की राह पर है। शुरू श्रीडूंगरगढ़ से हुई है, जहां अधिकांश किसान कुओं से सिंचाई करते हैं और बिना बिजली उनके कुए बंद पड़े हैं और खेत में फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ में राजनीतिक दलों के सदस्यों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। एक बार तो नेशनल हाइवे ही जाम कर दिया गया, हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर हाईवे खोल दिया गया।
अब पंचायत समिति के पास किसान महापंचायत कर रहे हैं और जल्द ही आंदोलन की बड़ी घोषणा कर सकते हैं। एक हफ्ते से अधिक समय से किसान दिन रात धरना दे रहे हैं। इसके बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर किसानों ने अब संयुक्त रूप से आंदोलन शुरू किया है। इसमें विधायक गिरधारी महिया, भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के डॉ. विवेक माचरा, किसान सभा के तोलाराम जाखड़, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, भाजपा किसान मोर्चा की लोकेश चौधरी भी शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने बिजली नहीं मिलने से हो रहे नुकसान से अवगत कराया। किसानों का आरोप है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। उपखण्ड कार्यालय में दोपहर करीब चार बजे विधायक गिरधारीलाल महिया की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधियों और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने किसानों की समस्याएं प्रतिनिधियों से बात पूछी। देर शाम तक किसान आगे की रणनीति तय कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26