
ऐसा क्या हुआ कि नगर निगम में जमकर होने लगी नारेबाजी





बीकानेर। वर्तमान आयुुक्त द्वारा निगम के कार्यों के प्रति जो उदासीनता के विरोध में भाजपा व उनके समर्थित पार्षदों ने नगर निगम परिसर में जमकर नारेबाजी कर आयुक्त की हठधर्मिता पर रोष जताया। पार्षदों का आरोप है कि आयुक्त अपने पद का दुरूपयोग कर पार्षदों व महापौर के अधिकारों का हनन कर रहे है। जिसको कतई सहन नहीं किया जाएगा। उपमहापौर राजेन्द्र पंवार की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में आयुक्त की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं गये। उपमहापौर पंवार ने बताया कि गौशाला की अव्यवस्थाओं महापौर द्वारा आयुक्त कीे दियेे जा रहे निर्देर्शों की अवहेेलना कर उनकी छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया जा रहा हैै,उसे पार्षद बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान पार्षदों ने आयुक्त कार्यालय का घेराव भी किया। बाद जिला कलक्टर बीकानेर को मुख्यमंत्री,मुुख्य सचिव व शासन सचिव कामिक (क-2) विभाग राजस्थान सरकार के नाम सेे ज्ञापन सौंपा।
नहीं रखी फिजिकल डिस्टेंसिंग
कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिदन बढ़ रहे मरीजों की तादात के बाद भी प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की फिजिकल डिस्टेसिंग नहीं रखी गई। कई पार्षदों तो बिना मास्क लगाएं ही नारेबाजी करते नजर आएं। वहीं प्रदर्शन के दौरान भी सरकारी एडवजारी की अवहेलना भी हुई।।

