
ऐसा क्या हुआ कि विधायक सिद्धि कुमारी हो गई नाराज






बीकानेर। बीकानेर की पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी अपने सरल मिजाज के लिए जानी जाती हैं पर रामपुरा बस्ती एक बैठक में शामिल होकर जब वापस आ रही थी तभी उनकी नजर कचरे के ढेर पर गई कचरा देखकर नाराज हुई विधायक ने कमीशनर नगर निगम गोपाल राम बिरदा से फोन पर वार्ता कर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। विद्यायक ने कमिश्नर को बताया कि रामपुरा लालगढ़ , जूनागढ़, के पीछे के एरिया में जहाँ भी गई वहाँ कचरे के ढेर ही ढेर नजर आ रहें थे कोई तो ज़िम्मेवार हो जिसे कहा जा सके । कहाँ जाये जनता। विधायक ने तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए और कहा कल में वापस जाकर देखूँगी कि सफ़ाइ हुई के नहीं इस पर कार्यवाही करते हुवे कमिश्नर ने स्वच्छता निरीक्षक को मौके पर भेजकर सफाई करवाने के निर्देश दिए।


