
ऐसा क्या हो गया कि अचानक हनुमान बेनीवाल ने दे दिया इस्तीफा






जयपुर। आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया. बेनीवाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. अब बेनीवाल राजस्थान में विधायक के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे.
स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपा, अब राजस्थान में विधायक के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे बेनीवाल प्तक्र
संसद की सुरक्षा चूक मामले में बड़ा खुलासा, खुद को आग लगाना चाहते थे आरोपी
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में हनुमान बेनीवाल खींवसर से मैदान में बतौर प्रत्याशी उतरे थे. आरएलपी से बेनीवाल उम्मीदवार बने थे. जहां से उन्होंने जीत भी हासिल की.


