
ऐसा क्या हो गया कि देवीसिंह भाटी को देगें गिरफ्तारी






बीकानेर। विधानसभा चुनावों में हुए मुकदमें को लेकर चालान के आदेश से नाराज पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी रणजीतपुरा पुलिस थाने पर अपनी गिरफ्तारी देंगें। जानकारी के अनुसार गत विधानसभा चुनावों में दौरान एक मुकदमें में हुए चालान के आदेश को लेकर भाटी एक्शन मोड में आ गये और अब उन्होंने एलान किया है कि वह सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। यह जानकारी के अनुसार देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने दी है।


