ऐसा क्या हो गया कि अचानक सीएमएचओ आये अलर्ट मोड़ पर सभी अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश

ऐसा क्या हो गया कि अचानक सीएमएचओ आये अलर्ट मोड़ पर सभी अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश

बीकानेर,। मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान (बिपरजॉय) से तेज बारिश व तेज हवायें चलने की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने तेज बारिश, बाढ़ के हालात से निपटने के लिये आवश्यक निर्देशों की पालना करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा को देखते हुए सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं कार्यरत समस्त कार्मिकों का मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान किसी प्रकार की छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी। तूफान की संभावित तिथि को किसी प्रकार का प्रशिक्षण, मीटिंग व अन्य जन समुह को एकत्र करने वाली गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर मेडिकल टीमों, रेपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन कर किसी भी आपदा से निपटने के लिये तैयार, मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं। सभी चिकित्सा संस्थानों पर जीवन रक्षक आवश्यक दवाईयां और अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों मे किसी प्रकार की घटना होने पर तुरन्त से जिला स्तर पर सूचना देंगे। समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामु./प्राथ./ शहरी प्रथा. स्वा. केन्द्र, अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों बाढ/आपदा में विभागीय गतिविधियो समय पर सम्पादित करवाने हेतु स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |