ऐसा क्या हुआ कि 50 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, पढ़ें खबर

ऐसा क्या हुआ कि 50 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, पढ़ें खबर

बीकानेर। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का मामला जिले के छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला जाटों का बास बेनीसर पीएम श्रीडूंगरगढ़ निवासी सोहनलाल जाट पुत्र रुघाराम जाट ने 50 नामजद व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने एकराय होकर गैरकानूनी रूप से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन को अपने नाम करवा ली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अजय कुमार पुत्र किशनाराम निवासी देशनोक, ओमप्रकाश पुत्र मोहनी देवी पत्नी चम्पूराम, कविता पुत्री रूघाराम, जवाड़ पुत्री पारूदेवी पत्नी भगवानाराम, धर्माराम पुत्र मोहनी देवी पत्नी चम्पूराम, बजरंगलाल पुत्र पारूदेवी पत्नी भगवानाराम, बीरबलराम पुत्र पारूदेवी पत्नी भगवानाराम, भंवरीदेवी पुत्री पारू देवी पत्नी भगवानाराम, मीसीदेवी पुत्र पारूदेवी पत्नी भगवानाराम, मुखराम पुत्र तुलछाराम, मघी पुत्री तुलछाराम, मांगीलाल पुत्र मोहनी देवी पत्नी चम्पूराम, मालाराम पुत्र पारूदेवी पत्नी भगवानाराम, रामस्वरूप पुत्र तुलछाराम, लाली देवी पुत्री पारूदेवी पत्नी भगवानाराम, संतोषेदवी पत्नी तुलछाराम, सुन्दरदेवी पत्नी रूघाराम, सरला देवी पुत्री तुलछाराम, सुशीला पुत्री रुघाराम, मोहनराम पुत्र पारूदेवी पत्नी भगवानाराम जाति जाट निवासीगण ग्राम लखासर, अनुसूया पुत्री किशनाराम, केशरदेवी पत्नी जगदीशराम, गंगा पुत्री किशनाराम, घनश्याम पुत्र जगदीशराम, जमना पुत्री किशनाराम, पुष्पा पुत्री जगदीशराम, पानी देवी पुत्री सुगनी देवी, मिरगादेवी पुत्री सुगनी देवी, मोहनराम पुत्र जगदीशराम, राधेश्याम पुत्र जगदीशराम, रामी पुत्री किशनाराम, लिछमा पुत्री जगदीशराम, संतोष पुत्री किशनाराम, सरस्वती पुत्री जगदीशराम, सोनी देवी पुत्री सुगनी देवी जाति जाट निवासीगण देशनोक, हल्का पटवारी केला पेमाराम सारण, हल्का पटवारी देशनोक देवेन्द्र बिश्नोई, राजेन्द्र दान चारण वार्ड नं. २४, देशनोक, लिच्छूदान वार्ड नं. १८, देशनोक, हरिओम पुत्र सुन्दरलाल वार्ड नं. २५, देशनोक, राधेश्याम, ओमप्रकाश पुत्र ईशरराम वार्ड नं. २४, देशनोक, अखराम जाट पुत्र कुम्भाराम निवासी वार्ड नं. २४, देशनोक, तालिब हसन एडवोकेट, सेन्ट्रल नोटेरी, बीकानेर, अजीज खां पुत्र अहमद अली निवासी केला तहसील छतरगढ़, सबीर अहमद पुत्र सालम खां निवासी केला तहसील छतरगढ़, मोहनराम पुत्र जगदीशराम जाति जाट निवासी देशनोक, उमेश पुत्र ईश्वरचंद पंजाबी निवासी करणी नगर, बीकानेर, प्रभुराम पुत्र उदाराम जाति जाट निवासी उदासर, सोहन कंवर पत्नि शिवरतन जाति चारण निवासी सुरपालिया तहसील जायल, नागौर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |