
अचानक ऐसा क्या हो गया कि शहर के इस रास्तों पर लग चुका है जबर्दस्त जाम, आमजन हो रहा है परेशान, देखे वीडियों






अचानक ऐसा क्या हो गया कि शहर के इस रास्तों पर लग चुका है जबर्दस्त जाम, आमजन हो रहा है परेशान, देखे वीडियों
बीकानेर। सेना मे तैनात पांचू के निवासी रामस्वरुप कस्वां के निधन को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों और सैनिक परिवार ने रामस्वरुप को शहीद का दर्ज व सैनिक सम्मान के साथ अंत्योष्टि करने की मांग को लेकर म्युजियम सर्किल से लेकर चारों रास्ते जाम लगा दिया है। मुख्य सडक़ जाम होने से कलक्टर के आस पास के सारा रास्तों पर जाम हो गया है। मजे की बात है इतने जाम लगने के बाद भी प्रशासन व यातायात का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं है आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने शहर के कई रास्तों पर जाम लगा दिया है। कलक्टर ऑफिस से के आस पास व उरमूल सर्किल तक जाम लग गया है।


