Gold Silver

अचानक ऐसा क्या हो गया कि पुलिस ने इस कांग्रेस नेता को थाने में बैठा लिया

अचानक ऐसा क्या हो गया कि पुलिस ने इस कांग्रेस नेता को थाने में बैठा लिया
बीकानेर। शनिवार सुबह विधानसभा क्षेत्र के गांव बादनूं में हुए कांग्रेस नेता व पुलिस के बीच हुए टकराव के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता श्रीराम भादू को शांति व्यवस्था भंग नहीं होने देने के लिए डिटेन कर थाने बैठा लिया है। जसरासर थाने के थानाधिकारी संदीप पूनियां ने बताया कि अवाड़ा कम्पनी के गांव सूडसर की रोही में लगाए जा चुके सौलर प्लांट से बादनूं 220 केवी जीएसएस तक ट्रांसमिशन लाईन लग रही है एवं इस लाईन में लगने वाले 35 टावरों में से 34 टावर लग चुके है एवं इस एक टावर पर गतिरोध चल रहा है। इस संबध में कम्पनी द्वारा किसानों को प्रशासन द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जा चुका है एवं कम्पनी द्वारा प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मांगने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पिछले 14 दिनों से कम्पनी के कार्मिकों को डऱा धमका कर कार्य बंद करवा दिया जा रहा है। आज भी मौके पर विरोध हुआ तो समझाईश की गई लेकिन कांग्रेस नेता उग्र हो गए। इस पर शांति व्यवस्था बिगडऩे लगी तो श्रीराम भादू निवासी सूडसर को डिटेन कर थाने बैठाया गया है। आगामी कार्रवाही के लिए उच्चाधिकारियों से निर्देश मांगे गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लाईन सूडसर से बादनूं की ओर गई है एवं टावर लगने पर भी सूडसर से ही शुरू हुए थे। अभी तक 34 टावर लगा कर कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 35वां टावर बादनूं की रोही में भल्लाराम मेघवाल के खेत में लग रहा था। हालांकि कम्पनी द्वारा प्रति टावर प्रशासन द्वारा डीएलसी दरों के अनुसार तय किया गया एक लाख रुपए से सवा लाख रुपए तक का मुआवजा किसानों के खातों में भी डाले जाने की सूचना भी आ रही है।
जसरासर थाने पहुंचने लगे नेता।
कांग्रेस सूडसर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू को कड़ी धूप में नंगे पांव ही गिरेबान पकड़ कर जबरन घसीट कर गाड़ी में बिठाने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं में रोष फैल गया है। कांग्रेस नेता हेतराम जाखड़, आरएलपी नेता विवेक माचरा सहित बड़ी संख्या में नेता जसरासर थाने पहुंचने लगे है।
लगातार जारी है विरोध।
क्षेत्र के गांव सूडसर में लगे अवाड़ा कम्पनी के सौलर पावर प्लांट से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पूर्व में खेजड़ी कटाई, मुआवजे को लेकर भी कई विरोध प्रदर्शन हो चुके है एवं कम्पनी एवं किसानों के बीच शेरूणा थाने में विभिन्न मामले भी दर्ज है।

 

Join Whatsapp 26